Translate

आप के लिए

हिन्दुस्तान का इतिहास-.धर्म, आध्यात्म, संस्कृति - व अन्य हमारे विचार जो आप के लिए है !

यह सभी को ज्ञान प्रसार का अधिकार देता है। यह एेसा माध्यम है जो आप के विचारों को समाज तक पहुचाना चाहाता है । आप के पास यदि कोई विचार हो तो हमे भेजे आप के विचार का सम्मान किया जायेगा।
भेजने के लिए E-mail - ravikumarmahajan@gmail.com

15 December 2016

भारतीय रुपये में गांधी की मुस्कराती तस्वीर की उत्पति कैसे हुई व कहा से आई !!

भारतीय रुपय की पहचान उसके रंग राष्टीय चिन्ह व गांधी की तरस्वीर आर.बी.आई गवर्नर के हस्ताक्षर से होती है लेकिन 

एक आम आदमी भारतीय रुपये की पहचान कैसे करता है  ?
वह गांधी की तस्वीर को देख पहचान करता है की यह भारतीय रुपया है।

कांग्रेस ने गांधी को चर्चीत करने के लिए यह गांधी की तस्वीर छापी थी जो आज हर भारतीय के दिलों दिमाग पर छप गई है।

परन्तु क्या आपको पता है कि -

  • गांधी की इस मुस्कराती हुई तस्वीर की उत्पति कैसे हुई ?
  • यह तस्वीर कहा से ली गई है ?

यह तस्वीर वायसराय हाउस जो आज राष्टपति भवन है वहा एक फोटोग्राफर ने 1946 में खीची थी।
गांधी के साथ इस तस्वीर में ब्रिटिश नेता लार्ड फ्रेडरकि विलियम पैथिक लारेंस है । 
भारतीय रुपये की सीरीज में गांधी की इस तस्वीर का क्लोजप दिखलाया गया है



No comments:

Post a Comment

धन्यवाद

Note: Only a member of this blog may post a comment.