Translate

आप के लिए

हिन्दुस्तान का इतिहास-.धर्म, आध्यात्म, संस्कृति - व अन्य हमारे विचार जो आप के लिए है !

यह सभी को ज्ञान प्रसार का अधिकार देता है। यह एेसा माध्यम है जो आप के विचारों को समाज तक पहुचाना चाहाता है । आप के पास यदि कोई विचार हो तो हमे भेजे आप के विचार का सम्मान किया जायेगा।
भेजने के लिए E-mail - ravikumarmahajan@gmail.com

08 June 2015

कुछ सवाल जो आपके आैर हमारे मन में है

 कुछ प्रश्न जो दिमाग में है परन्तु जवाब नही है -

1.   पाकिस्तान और भारत का बँटवारा धर्म के आधार पर हुआ जिसमे पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र बना तो भारत हिन्दू राष्ट्र क्यूँ घोषित नहीं किया गया?

2.  गांधी ने ऐसा क्यूँ कहा पाकिस्तान से हिन्दू सिखो की लाशे आए तो आए लेकिन यहाँ एक भी मुस्लिम का खून नहीं बहना चाहिए ?

3.   भारत मे हिन्दुआें आैर मुस्लिम के लिए अलग अलग धाराए क्यूँ है ?

4.    भारत से अलग होकर जीतने भी देश बने है सब इस्लामिक देश ही बने । क्यूँ ?

5.   भारत मे मुस्लिम 18%  के आस पास है फिर भी  अल्पसंख्यक कैसे है ? 
      जबकि नियम कहता है की 10% के अंदर की संख्या ही अल्पसंख्यक है।

6.   हिन्दुत्व को सांप्रदायिक क्यूँ ठहराया जाता है,  जबकि इस्लामिक आतंकवाद को धर्म से नहीं जोड़ने की 
      अपील की जाती है ?

7.   हमारा देश ही दुनिया मे एक मात्र देश है जो मुस्लिमको हज सब्सिडी देता है 60 वर्षो मे सरकार ने इसके           लिए 10000 करोड़ रुपये खर्च करडाले क्यूँ ?

8.   भारत मे मुस्लिमो के  मदरसो के अनुदान ।   क्यों ?

9.   जामा मस्जिद के इमाम  बुखारी ने एक बार कहा था की वह ओसामा बिन लादेन का समर्थन करता है और आई.एस.आई का एेजेंट है फिर भी भारत सरकार उसे गिरफ्तार क्यूँ नहीं करती ?

10.   मुगलों द्वारा ध्वस्त किया गया मंदिर सोमनाथ के जीर्णोद्धार की बात आई तो गांधी ने ऐसा क्यूँ कहा 
की यह सरकारी पैसे का दुरपयोग है जबकि जामा मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिए सरकार पर दबाव  डाला, अनशन पर बैठा।

11.   बाबर ने लाखो हिन्दुओ की हत्या की फिर भी हम उसकी मस्जिद क्यूँ देखना चाहते है ?

12.   भारत मे 80% हिन्दू है  फिर भी श्री राम मंदिर क्यूँ नहीं बन सकता आेर सरकार क्यों नहीं बनने दे रही ?

13.   कांग्रेस के शासन मे 645 दंगे हुए है जिसमे 32,427 लोग मारे गए है मीडिया को वो दिखाई नहीं देता है जबकि गुजरात मे प्रतिकृया मे हुए दंगो मे 2000 लोग मारे गए उसपर मीडिया हो इतना हल्ला करती है क्यूँ ?

14.   जवाहर लाल नेहरू के  दादा  मुस्लिम (गयासुद्दीन गाजी) थे, हमें इतिहास मे गलत क्यूँ बताया गया ?

निवेदन है की जवाब देवे । 
इस का इतना प्रचार करे की सब को मालुम हो जाये की क्या है सच्चाई
   ................................................


No comments:

Post a Comment

धन्यवाद

Note: Only a member of this blog may post a comment.