9 सलाह जो शास्त्र कहते हैं कि -
9 (चीजें/व्यक्ति) संकट के समय किसी को न दें1. सर्वसामान्य जनता की संपत्ति,
2. चंदे की राशि,
3. धरोहर की संपत्ति,
4. बंधन की वस्तु,
5. अपनी पत्नी,
6. पत्नी का धन,
7. जमानत की संपत्ति,
8. अमानत की वस्तु,
9. संतान होने पर अपनी संपत्ति।
9 ऐसे लोग जिनको दिया हमेशा काम आता है
1. माता,
2. पिता,
3. गुरु,
4. मित्र,
5. विनयी,
6. उपकार करने वाला,
7. दीन,
8. अनाथ,
9. सज्जन।
इन 9 लोगों को दिया दान हमेशा बेकार जाता है
दान की महिमा हम सब जानते हैं लेकिन पुराणों में वर्णित है कि 9 प्रकार के ऐसे लोग है जिन्हें दान कभी नहीं दिया जाना चाहिए। अगर दिया है तो वह व्यर्थ ही जाएगा एंव पाप के भागीदार बनेगे।
1. धूर्त,
2. बंदी,
3. मूर्ख,
4. अयोग्य चिकित्सक,
5. जुआरी,
6. शठ,
7. चाटुकार,
8. चारण,
9. चोर।
---------------
No comments:
Post a Comment
धन्यवाद
Note: Only a member of this blog may post a comment.