क्या भाजपा आैर कांग्रेस एक है क्या यह गठबंधन नहीं है .......
धौलपुर महल पर कांग्रेस ने बवाल मचा रखा है
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा के पुत्र दुष्यंत जो सांसद है को 1.97 करोड का मुवावजा दिया। अगर यह गलत दिया गया था तो उस समय राजस्थान की सत्ता में व केंन्द्र में कांग्रेस थी।
जांच क्यों नहीं करवाई गई ?
बगैर जांच के कैसे मुवाएजा दे दिया गया ?
1949 , 54 में जब यह सरकारी सम्पति थी तो अचानक 1958 के दस्तावेज मे दुष्यंत के पिता के नाम से यह सम्पति कैसे हो गई?
उस समय भी सत्ता में कांग्रेस थी।
जांच क्यों नहीं करवाई ?
काले धन को लाने के लिए दुष्यंत की फर्जी कम्पनी का 10 रुपये का शेयर ललित मोदी ने 97,000 रुपये में खरीदा।
उस समय भी सत्ता में कांग्रेस थी।
वित्त मंत्री उस समय चितरमबन था उसने मामले की जांच क्यों नहीं करवाई ?
दाेनो पार्टीया एक है सिर्फ आैर सिर्फ जनता को बेवकुफ बनाया जा रहा है।
दिल्ली में मौजुद आप पार्टी जो इस समय सही काम कर रही है उसकाे रोकने के लिए भाजपा आैर कांग्रेस किस तरह से साथ है नमुना है।
अब भी समझे की ये नेता किस तरह से आम जनता को बेवकुफ बना रहे है। इनको वाेट देना अपने पैरो पर कुल्हाडी मारना है।
सोचे वोट देने से किस को फायदा है। ये देश के हितेषी नहीं देश के गददार है।
.................................................
No comments:
Post a Comment
धन्यवाद
Note: Only a member of this blog may post a comment.