Translate

आप के लिए

हिन्दुस्तान का इतिहास-.धर्म, आध्यात्म, संस्कृति - व अन्य हमारे विचार जो आप के लिए है !

यह सभी को ज्ञान प्रसार का अधिकार देता है। यह एेसा माध्यम है जो आप के विचारों को समाज तक पहुचाना चाहाता है । आप के पास यदि कोई विचार हो तो हमे भेजे आप के विचार का सम्मान किया जायेगा।
भेजने के लिए E-mail - ravikumarmahajan@gmail.com

27 December 2015

computer पर Whats App. कैसे चलाए !! QR Code क्‍या होता है ?

Whats App. mobile और tablet मे आसानी से चल जाता है, लेकिन बहुत से लोग अपने computer पर  Whats App. का प्रयोग करना चाहते है। कई लोग Whats App. hack का इस्तेमाल करके अपने computer पर Whats App. का उपयोग करते है।
Whats App. ने अपनी application को और ज्‍यादा फायदेमंद बनाने के लिये  official Whats App. web निकाला है, जिससे कोई भी व्‍यक्ति जिसके पास अपने mobile मे Whats App. है बिना किसी hack के अपने computer पर इसका प्रयोग कर सकता है।

आप Whats App. web का प्रयोग कैसे करेगे - Whats App. web computer पर कैसे चलाएगे -

आवश्यकताएँ:  Requirements:

  • Whats App. computer में चलाना है तो आपके पास computer मे Internet होना चाहिये।
  • Mobile with Whats App. अापके mobile मे Whats App. होना चाहिये, इस mobile app के द्वारा ही आप computer मे अपने Whats App. account मे login कर सकते है।


Step 1: 
अपने web browser मे जाकर, web.whatsapp.com खोले। अब आपके सामने एक code बना आ जायेगा। इस code को हम QR code कहते है।

Photo 1



अधिक जानकारी के लिए Part 2 पढे -  QR Code क्‍या होता है ?


Photo 2

Photo 3
अब आप mobile का camera खोले , ये camera एक scanner की तरह काम करता है, जो की code को scan करने का काम करता है। अपने camera को computer पर बने code की तरफ करो, आपको code camera screen के अन्‍दर आना चाहिये।
Photo 4

Scan करते ही आपके computer पर WhatsApp web चल जायेगा।

आपके computer पर WhatsApp तब तक ही  चलेगा, जब तक आपके mobile मे WhtasApp active है।

अगर आप mobile की तरह अपने computer पर भी WhatsApp की notifications चाहते है तो आप “Turn on desktop notifications” पर क्लिक कर सकते है।

WhatsApp Web se logout कैसे करे।

Computer पर whatsapp प्रयोग करने के बाद आपको इसे logout कर देना चाहिये जिससे की आपका account सुरक्षित रहे। Logout करने के दो तरीके है।

1- Computer से logout करे: Computer से logout करने के लिये menu पर क्लिक करे और logout कर दे।

2- Mobile से logout करे: Mobile से logout करने के लिये अपने mobile app मे Menu > WhatsApp Web मे जाये और “Logout from all computers” पर क्लिक कर दो।

वैसे तो WhatsApp का ये feature काफी दिनो पहले आ चुका है, लेकिन अभी भी हम देख रहे कि काफी सारे लोगो को इसके बारे में नही पता है। 

लेख का लिखने के पीछे मात्र यही कारण है।

No comments:

Post a Comment

धन्यवाद

Note: Only a member of this blog may post a comment.